Jalandhar News : अचानक सखी वन स्टाप सैंटर पहुंचे DC, पीड़ित महिलाओं ने बताया- कैसी सुविधाएं मिल रहीं
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल वीरवार को स्थानीय सिविल अस्पताल Jalandhar में स्थित सखी- वन स्टाप सैंटर दौरा करके पीडित महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सेवाओं का जायज़ा लिया। डिप्टी कमिश्नर ने अपने दौरे दौरान अधिकारियों को सैंटर में आने वाली पीडित महिलाओं को प्रत्येक संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तत्परता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सखी- वन स्टाप सैंटर के माध्यम से हिंसा पीडित महिलाओं को एक छत नीचे अलग- अलग प्रकार की सेवाएं मुहैया करवाई जाती है, जिनमें डाक्टरी सहायता, कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, काउंसलिंग के इलावा अधिक से अधिक 5 दिन का आसरा शामिल है। उन्होंने इस मौके सैंटर में पीड़ता के साथ निजी तौर पर बातचीत भी की।
साल 2018 में Jalandhar में स्थापित किया गया था सखी वन सेंटर
डा.अग्रवाल ने बताया कि Jalandhar में साल 2018 में स्थापित हुए सखी- वन स्टाप सैंटर में अब तक 952 केस आए है और सभी मामलों में पीडितों को अपेक्षित सहायता मुहैया करवाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी महिला या लड़की को किसी तरह के शोषण या हिंसा का सामना करना पड़ता है तो वह सहायता के लिए बेझिझक सखी- वन स्टाप सैंटर के साथ संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके इलावा नैशनल हेल्पलाइन नंबर 181 और सखी- वन स्टाप सैंटर के हेल्पलाइन नंबर 0181- 2230181 पर संपर्क किया जा सकता है। इस मौके ज़िला प्रोग्राम अधिकारी मनजिन्दर सिंह, सिविल सर्जन डा. ज्योति शर्मा, एस.पी. मनजीत कौर, ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी से एडवोकेट हरलीन कौर आदि भी मौजूद थी।