Jalandhar News: ASI चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, इस काम के लिए मांगी थी 15000 रुपये रिश्वत; वर्दी पर फिर लगा दाग… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Punjab Vigilance bureau Caught ASI To Take a Bribe in Jalandhar) पुलिस कमिश्नरेट जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 8 में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) संजय कुमार को Punjab Vigilance bureau ने 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर के गांव रेरू के निवासी की शिकायत के आधार पर एएसआई को गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे, जिसके खिलाफ थाने 8 में पुलिस केस दर्ज था, को कथित तौर पर शरण देने के मामले में बी.एन.एस. की धारा 249 के तहत उसका नाम दोबारा नामजद करने की धमकी देकर उक्त पुलिस कर्मचारी ने 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की है।
शिकायतकर्ता का नाम पहले उसके बेटे को शरण देने के चलते एफ.आई.आर. में शामिल किया गया था लेकिन बाद में पुलिस जांच के बाद उसका नाम हटा दिया गया था, फिर भी उक्त ए.एस.आई. शिकायतकर्ता को उसी मामले में बी.एन.एस. की धारा 249 के तहत दोबारा नामजद करने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था।
शिकायत की प्राथमिक पुष्टि के बाद विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance bureau) की टीम ने जाल बिछाकर उक्त ASI को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून और बी.एन.एस. की धारा 308 (2) के तहत थाना विजिलेंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे जांच जारी है।