BJP PunjabBreaking Newsजालंधरजालंधर नगर निगमडेवलपमेंटपंजाबफीचर्सबिजनेसराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar News: भ्रष्टाचार, हड़ताल और जनसुविधाओं की अनदेखी पर भाजपा पार्षदों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

Spread the love

नगर निगम की लापरवाही से शहर बेहाल, पंजाब सरकार पर लगाए गंभीर आरोप; बोले- एटीपी की गिरफ्तारी के बाद भ्रष्ट अधिकारियों और आप नेताओं को बचा रही

पार्षदों ने दी चेतावनी, जल्द हाउस की बैठक न बुलाई गई तो होगा जनआंदोलन

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। नगर निगम जालंधर में लगातार जारी हड़ताल और निगम कर्मचारियों की निष्क्रियता के चलते शहर में गंदगी, जलनिकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल है। इस स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने रेड पेटल होटल में एक आपात बैठक की, जिसकी अध्यक्षता भाजपा पार्षद दल के नेता मंजीत टीटू ने की।

बैठक में निगम की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार को लेकर रणनीति बनाते भाजपा पार्षद।

बैठक में पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर सीधा आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण शहर नरकीय हालत में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस पूरी व्यवस्था को केवल दिखावे और प्रचार के माध्यम से चला रही है, जबकि जमीनी स्तर पर लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही।

सरकार कर रही है पक्षपात, भ्रष्ट अधिकारी बचाए जा रहेपार्षदों ने नगर निगम में जारी भ्रष्टाचार को लेकर पंजाब सरकार और आप नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि ए.टी.पी की गिरफ्तारी महज दिखावा है, जबकि असली दोषियों को बचाने के लिए विजिलेंस विभाग पर राजनीतिक दबाव डाला जा रहा है। बैठक में यह भी कहा गया कि आम आदमी पार्टी की सरकार करप्शन के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पक्षपात कर रही है।

भविष्य में होंगे बड़े आंदोलन, पार्षदों ने दिया अल्टीमेटममंजीत टीटू ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही पार्षद हाउस की बैठक नहीं बुलाई गई, तो भाजपा पार्षद शहरवासियों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन और जनआंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।

उन्होंने कहा कि बिना हाउस की बैठक के अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं की जा सकती, जिससे जनता के काम अटके पड़े हैं।

टीटू ने याद दिलाया कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया और पूर्व मेयर राकेश राठौड़ के कार्यकाल में नगर निगम में भर्तियां हुई थीं, लेकिन बीते आठ वर्षों में कोई नई भर्ती नहीं हुई और पुरानी भर्तियों को भी पूरा लाभ नहीं दिया जा रहा।

बैठक में शामिल पार्षदों में राजीव ढींगरा, कंवर सरताज, रवी कुमार, भगवंत प्रभाकर, अश्वनी ढंड, दर्शन लाल भगत, अमित सिंह संधा, कृष्ण मिनिया सहित अन्य कई भाजपा पार्षद मौजूद रहे।

बैठक का सार यही रहा कि भाजपा पार्षद अब जनता के मुद्दों पर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *