Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Jalandhar News : पैसे नहीं दे रहे थे स्टोरेक्स कंपनी के मालिक, Suicide नोट लिख कारोबारी दंपती ने निगला जहर, व्यक्ति की मौत

Spread the love

महिला की हालत गंभीर, बेटा बोला- जान से मारने की धमकियां मिल रही थी, पुलिस कर रही जांच

जालंधर। महानगर Jalandhar के कारोबारी दंपति ने धमकियों से परेशान होकर सुसाइड नोट लिख जहर निगल लिया। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका जालंधर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इन्वर्टर कारोबारी ईश वछेर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इंदु वछेर के ठीक होने पर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। जहर निगलने से पहले दंपती ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट में दंपती ने फोकल पॉइंट के स्टोरैक्स बैटरी के मालिकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसी से दुखी होकर उन्होंने ये कदम उठाया। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोकल पॉइंट Jalandhar में व्यापार करते हैं मालिक और पीड़ित

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि ईशा वछेर मूल रूप से जालंधर के अमन नगर के रहने वाले हैं। उनका भी कारोबार फोकल पॉइंट में ही है। जहां वह गैरेड बैटरी के नाम से अपना कारोबार चलाते हैं। उनकी फर्म बैटरी बनाने काम करती है।पुलिस को दिए बयानों में बेटे विभोर ने कहा कि उनकी फर्म द्वारा स्टोरेक्स बैटरी को माल सप्लाई किया जाता था। उन्होंने स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों से लगभग 90 लाख रुपए लेने हैं। पिछले काफी समय से जब भी उसके पिता पैसे मांगते तो उन्हें डराया धमकाया जाता था।

साथ ही विभोर ने पिता की मौत के बाद मिला सुसाइड नोट भी दिखाया। जिसमें स्टोरेक्स कंपनी के मालिकों की प्रताड़ना से दुखी होकर ये कदम उठा रहे हैं। विभोर ने बताया कि माता पिता ने घर में ही जहरीली वस्तु निगल ली थी। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान ईश की मौत हो गई। वहीं, विभोर की मां इंदु फिलहाल जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही हैं।

वहीं पिता को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि मृतक ईश अपने पैसे उक्त आरोपियों से मांग रहा था। जो अमाउंट करीब 90 लाख रुपए थी। रात 3 बजे पिता और माता ने जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया।

जिसके बाद मेरे पिता ईश वचोर की 3 अक्टूबर 2024 को रात करीब 11 बजे टैगोर अस्पताल जालंधर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और मां इंदु भी अस्पताल में वेंटिलेटर पर अंतिम सांसें ले रही हैं। बेटे ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *