Jalandhar News : ठग निकला ‘MY Travel’ इमीग्रेशन का मालिक मोहम्मद यासिर; 25 लाख से अधिक ऐंठने पर किसान संगठन पीड़ितों के हक में आफिस के बाहर धरने पर बैठे
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। ठगों का अड्डा बन चुके जालंधर में बस स्टैंड के नजदीक स्थित ‘My Travel’ इमीग्रेशन के बाहर पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए किसान संगठन धरने पर बैठ गए। जानकारी के मुताबिक पीड़ितों से करीब 25 लाख की ठगी की गई है। पीड़ित परिवार बरनाला का रहने वाला है।
जानकारी देते हुए पीडितों सुखबीर कौर व अमनदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने उक्त ट्रेवल एजेंट से कनाडा का विज़िटर वीज़ा लगवाया था जिसके एवज में उनसे करीब 25 लाख से अधिक रूपए ले लिए गए। जिसके बाद उन्हें विदेश जाने के लिए एक वीज़ा दिया गया। उसे लेकर जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें इमीग्रेशन के समय कैंसिल की मोहर लगा कर लौटा दिया गया।
तब उन्हें पता लगा कि वीज़ा नकली है। जिसकी शिकायत पश्चात पैसे वापिस करने के लिए समझौता भी हुआ लेकिन फिर एजेंट मुकर गया। ठगी के आरोप जिस ट्रेवल एजेंट मोहम्मद यासिर पर लगे हैं वह शहर में रेस्टॉरेंट व शिक्षण संस्थान चलाने जैसे कारोबार भी करता गई।
गौरतलब है कि इससे पहले इनके रेस्टॉरेंट में एक बार ग्राहक बेहोश हो चुके हैं। जिसके विरोध में अब किसान यूनियन बूटा सिंह बुर्ज धरना लगा बैठ गई है व इंसाफ लेकर ही उठेगी। फिलहाल सफेदपोश बनकर घूम रहे ठग ट्रैवल एजेंट ने पीड़ितों के पैसे नहीं लौटाए हैं।