Breaking NewsMunicipal corporation Jalandharचंडीगढ़जालंधरजालंधर नगर निगमडेवलपमेंटपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

Jalandhar News: कारपोरेशन ने अग्रवाल अस्पताल को फिर भेजा नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब नहीं दिया तो हो सकती है बड़ी कार्रवाई… पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Municipal Corporation issued notice to Agrawal Hospital Jalandhar) नगर निगम जालंधर की बिल्डिंग ब्रांच ने अवैध कालोनियों और अवैध इमारतों पर कार्रवाई तेज कर दी है।

इसी क्रम में बिल्डिंग ब्रांच ने एक बार फिर से जेपी नगर स्थित अग्रवाल लीवर एंड गट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Aggarwal Hospital) को नोटिस जारी किया है। जालंधर मेयर वनीत धीर और कमिश्नर गौतम जैन के आदेश के बाद आज बिल्डिंग ब्रांच ने अवैध कालोनियों में बन रही कोठियों और जेपी नगर स्थित अग्रवाल लीवर अस्पताल को नोटिस जारी किया है।

3 दिन में मंजूरी दिखाने को कहा, नहीं तो कार्रवाई होगी

जेपी नगर स्थित अग्रवाल लीवर अस्पताल को इससे पहले दो नोटिस जारी किया गया है, साथ ही सील करने के भी आदेश जारी हुए थे। निगम अधिकारी सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक जेपी नगर विकास स्कीम में अवैध रूप से चल रहे अग्रवाल लीवर हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर तीन दिन मे मंजूरी दिखाने के लिए कहा गया है।

अभिषेक बख्शी ने की शिकायत, शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण

समाज सेवक अभिषेक बख्शी ने जेपी नगर स्थित अग्रवाल लीवर अस्पताल की शिकायत मुख्यमंत्री दफ्तर समेत, स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर, नगर निगम जालंधर के कमिश्नर और एमटीपी जालंधर को कई बार शिकायत की है। बख्शी की शिकायत के बाद अग्रवाल लीवर अस्पताल को सील करने के आदेश भी जारी हो चुके हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई।

उधर, नोटिस भेजने वाले निगम अधिकारी ने बताया कि जेपी नगर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट स्कीम का हिस्सा है। यहां किसी भी तरह की कारोबारी गतिविधियां नहीं की जा सकती है। रिहाइशी इलाके में अस्पताल नहीं बनाया जा सकता है। इसे लेकर नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *