Jalandhar new : वार्ड 35 में हरशरण कौर हैप्पी ने चुनाव प्रचार किया तेज, बोली-जो कहा है वो किया है और जो कहूंगी करके दिखाऊंगी
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar के वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रसिद्ध खेल प्रमोटर सुरिंदर सिंह भापा की पत्नी हरशरण कौर हैप्पी ने आज शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गुरु तेग बहादुर नगर भाई जैताजी में अपना चुनाव अभियान शुरू किया। बाजार में डोर-टू-डोर अभियान चलाया। इस दौरान हैप्पी का वार्डवासियों ने फूलों से स्वागत किया।

इस मौके पर बात करते हुए हरन कौर हैप्पी ने कहा कि आज के चुनाव प्रचार के दौरान लोगों द्वारा दिए गए भरपूर समर्थन से मैं बेहद उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि मैं वार्डवासियों से अपील करती हूं कि मेरे द्वारा किये गये विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए मुझे एक बार फिर सेवा का मौका दें, ताकि बचे हुए काम को पूरा किया जा सके।