Jalandhar municipal corporation election new : Congress ने जारी की पहली लिस्ट, कुछ बड़े नाम अनाउंस तो कुछ लटके… देखें
Congress ने पुराने चेहरों पर खेला दांव, उमा बेरी-शैरी चड्ढा-हरशरन कौर हैप्पी-डॉ जसलीन सेठी और बलराज ठाकुर को बनाया उम्मीदवार, रजनी बाहरी और बंटी नीलकंठ पर भी दिखाया भरोसा
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़- जालंधर। Jalandhar municipal corporation election) पंजाब Congress ने Jalandhar नगर निगम चुनावों को लेकर पहली लिस्ट जारी कर दी है।
इसमें कुछ बड़े नाम अनाउंस करती है जबकि कुछ अभी भी लटके हो हुए हैं। जल्दी ही कांग्रेस की अगली लिस्ट आ सकती है और कल नामांकन की आखिरी दिन दफ्तर में भीड़ लगी दिखाई देगी।