Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar Municipal Corporation election New : BJP ने सभी 85 वार्डों पर कैंडिडेट अनाउंस किये, इन्हें मिली और इनकी कटी टिकट… देखें

Spread the love

टिकट मिलने पर BJP नेताओं ने जताया आभार तो कई दल बदलने और आजाद चुनाव लड़ने को तैयार… पढ़ें

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। (Jalandhar Municipal Corporation election News ) भारतीय जनता पार्टी BJP ने नगर निगम चुनाव को लेकर जालंधर के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

भाजपा सभी 85 वार्डों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें राजन अंगुराल, प्रोफेसर कंवर सरताज सहित कई बड़े नेताओं को कैंडिडेट बनाया है। पार्टी की ओर से जिन्हें टिकट दी गई है उन्होंने आभार जताया है।

वही जो चुनाव के एक छोटे और मौका नहीं मिला तो वह दल बदलने और आजाद चुनाव लड़ने को तैयार है। इस परिस्थिति में बीजेपी के कैंडिडेट को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

गुरप्रीत सिंह विरदी (विक्की) वार्ड 76 से भाजपा की टिकट मिली है। भाजपा-3 के मंडल अध्यक्ष हैं।

युवा-मेहनती व भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हैं। हाईकमान ने इन पर विश्ववास जताते हुए इन्हें टिकट दी है। इन्होंने हाई कमान का आभार जताया।

भंडारी के करीबी अनुपम शर्मा की पत्नी वार्ड नं 71 से लड़ेगी आजाद उम्मीदवार चुनाव

बीजेपी के पूर्व विधायक किशन देव (KD)भंडारी के करीबी अनुपम शर्मा को टिकट ना मिलने पर अपनी धर्मपत्नी को लड़ाएंगे।

आजाद उम्मीदवार चुनाव अगर आरती अनुपम शर्मा वार्ड नं 71 में आजाद उमीदवार लड़ते हैं तो भाजपा को काफी बढ़ा नुक्सान हो सकता है।

अनुपम की धर्मपत्नी आरती शर्मा ने कहा कि अगर लोग मुझ पर भरोसा जताते हैं और अपना क़ीमती वोट देखकर मुझे सेवा करने का एक मौक़ा देंगे तो मैं किसी का भरोसा टूटने नहीं दूंगी और वार्ड की सेवा करने के लिए हमेशा ही तत्पर रहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *