Jalandhar Breaking New : महिलाओं पर की टिप्पणी पर MP चन्नी ने मांगी माफी, महिला आयोग ने भेजा था नोटिस
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब के Jalandhar से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब राज्य महिला आयोग की ओर से ब्राह्मण, महिलाओं और जटों पर की गई टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। चन्नी ने कहा कि उन्होंने तो केवल एक सुना सुनाया चुटकुला सुनाया था, उनकी मंशा किसी वर्ग, जाती या किसी व्यक्ति की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।
सांसद चन्नी ने कहा कि अगर किसी की मंशा को ठेस पहुंची है तो वह उसके लिए माफी चाहते हैं उन्होंने कहा कि उनके परिवार और पिता ने हमेशा यही संस्कार दिए हैं कि जनता के सामने झुक कर उनका सम्मान करना चाहिए। चन्नी ने चुनावी सभा में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी।