Breaking Newsअमृतसरइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियाना

Jalandhar Mayor Elections : एक और कांग्रेसी पार्षद AAP में शामिल, अब सिर्फ दो कम… भाजपा-कांग्रेस और आजाद पार्षदों की लग रही बोली!

Spread the love

लुधियाना में इस फार्मूले पर गए तो AAP का होगा नुकसान, केंद्र की राजनीति और बयानबाजी से ये असंभव जैसा!

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/लुधियाना।Jalandhar-Ludhiana Mayor Elections) पंजाब में जहां-जहां मेयर पद पर पेंच फंसा है वहां स्थिति क्लियर होती जा रही है। इसी बीच पता चला है कि वार्ड नंबर 47 से काग्रेसी पार्षद मनमीत कौर ने भी आम आदमी पार्टी AAP जॉइन कर ली है।

ये जॉइनिंग केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत की मौजूदगी में हुई और बहुमत के आंकड़ों से सिर्फ दो कदम दूर है। बीती रात हुए राजनीतिक दांवपेंच में पूर्व मेयर जगदीश राज राजा की पत्नी अनीता राजा को हराने वाली पार्षद प्रवीण वासन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है। इसके साथ ही एक निर्दलीय पार्षद भी आप में शामिल हो गया।वहीं लुधियाना में 32 साल पुराना इतिहास दोहराया तो सबसे बड़ी पार्टी आपको बड़ा झटका लगेगा।

क्योंकि कांग्रेस और भाजपा मिलकर मेयर बना सकते हैं लेकिन केंद्रीय राजनीति और बयान बाजी के चलते ऐसा नामुमकिन ही लग रहा है! दर्शन लुधियाना में 95 वार्डों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 30 और भाजपा को 19 वार्ड में जीत मिली है। बहुमत का आंकड़ा 48 है और दोनों साथ आए तो 49 हो जाएंगे और कांग्रेस का मेयर बन जाएगा। 32 साल पहले ऐसे ही भाजपा ने अपना मेयर बनाया था और दो पद कांग्रेस को मिल गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *