JALANDHAR GYMKHANA : नई ‘TEAM’ ने संभाला पदभार… अब मेनीफेस्टो के मुताबिक होंगे काम… प्रोग्रेसिव और अचीवर्स ग्रुप के वादों पर होगी “FIGHT”, देखें Photos & Video….
GYMKHANA में KING कुक्की बहल को बधाई देने वालों का तांता लगा, कुकरेजा, अनु माटा, सौरभ खुल्लर, शालीन जोशी, विपन झांजी, नितिन बहल, पप्पू कंबोज, मोहिंदर सिंह, राजीव बांसल, शालिनी कालरा, विन्नी शर्मा धवन, हरप्रीत सिंह गोल्डी और अतुल तलवाड़ करेंगे क्लब का विकास
10 मार्च को हुए GYMKHANA के मतदान के परिणामों में प्रोग्रेसिव और अचीवर्स के 7-7 उम्मीदवारों को मिली थी जीत, लेकिन अचीवर्स ने कुकरेजा को ग्रुप से निकाला… क्या अब भी दिखेगी बराबर की फाइट
जालंधर। GYMKHANA CLUB जालंधर के विजेताओं के सम्मान में बुधवार को एक पार्टी आयोजित की गई जिसमें जिमखाना की नई चुनी हुई टीम ने चार्ज संभाल लिया।
जिसमें GYMKHANA के KING और सेक्रेटरी संदीप कुक्की बहल को बधाई देने वालों का तांता लगा, इस दौरान जूनियर वाइस प्रेजीडेंट अमित कुकरेजा, ज्वाइंट सेक्रेटरी माधुरी (अनु) माटा, कैशियर सौरभ खुल्लर, एग्जीक्यूटिव शालीन जोशी, विपन झांजी, नितिन बहल, पप्पू कंबोज, मोहिंदर सिंह, राजीव बांसल, शालिनी कालरा, विन्नी शर्मा धवन, हरप्रीत सिंह गोल्डी और अतुल तलवाड़ ने चार्ज संभालने के साथ क्लब के विकास पर बात की।
वहीं नई चुनी हुई टीम को बधाई देने के लिए शहर के प्रतिष्ठित लोग, जिमखाना क्लब के सदस्य, जिमखाना क्लब के कर्मचारी और पारिवारिक सदस्य इस खुशी के पल का हिस्सा बनें।
बता दें कि 10 मार्च को हुए मतदान के बाद आए परिणामों में प्रोग्रेसिव और अचीवर्स के 7-7 सदस्यों को जीत मिली थी। लेकिन मंगलवार देर शाम प्रेसवार्ता के बाद अचीवर्स ग्रुप के चेयरमैन तरुण सिक्का ने अचीवर्स की तरफ से चुनाव लड़ जूनियर वाइस प्रेजीडेंट पद का चुनाव जीतने वाले तरुण सिक्का को ग्रुप से निकाल दिया था। जिससे अब लड़ाई 7-6 की रह गई है और अब विकास के काम मेनीफेस्टो के हिसाब से होंगे।
प्रोग्रेसिव के मेनीफेस्टो में 21 तो अचीवर्स के 15 वादों को पूरा करने पर रहेगा जोर
जिमखाना चुनाव से ठीक पहले दोनों ग्रुपों ने अपना मेनीफेस्टो जारी किया था जिसमें प्रोग्रेसिव ग्रुप ने 21 और अचीवर्स ग्रुप ने 15 चुनावी वादे किए थे। अब कौन से वादे पूरे होंगे और किन मुद्दों पर बहस होगे ये जिमखाना में होने वाली बैठकों से पता चलेगा। अभी तो पदाधिकारियों और सदस्यों ने पदभार संभाले हैं।