Jalandhar Accident New : धुंध का कहर शुरू, ट्रक-Bus और कार आपस में टकराई, School बस भी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे यात्री-बच्चे
Jalandhar में पठानकोट चौक के पास और कपूरथला रोड पर जालंधर कुंज के पास टकराए वाहन
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar में घनी धुंध के चलते सोमवार को पठानकोट चौक के पास और कपूरथला रोड पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वही यात्री और स्कूल सवार बच्चे बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक कपूरथला हाईवे पर स्थित जालंधर कुंज के बाहर हुए हादसा में ट्रक-बस और कार आपस में भिड़ गए लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
मगर तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसमें एक पीआरटीसी की बस भी है, जिसमें सवारी बैठी हुई थी। ये हादसा भी घने कोहरे के कारण हुआ है। दूसरी घटना में पठानकोट जालंधर नेशनल हाईवे पर एक स्कूल बस और अन्य वाहन हादसे का शिकार हो गए। घटना के वक्त स्कूल बस में बच्चे भी बैठे हुए थे।
इस हादसे से स्कूली बच्चे बुरी तरह से सहमे हुए थे। हादसा हाईवे पर जीरो विजिबिलिटी के कारण श्रीमन अस्पताल के सामने हुआ। हादसे का शिकार हुआ बस के साथ तीन गाड़ियों की टक्कर हुई थी। तीनों गाड़ियों में सवार लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। वहीं, स्कूल बस में 5 बच्चे सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को एक तरफ करवाया और जाम को खोला।