Jalandhar Election Politics New : कमाल है एक व्यक्ति दो पार्टियों से कैंडिडेट, वार्ड भी 82-84; AAP-Congress में मची खींचतान के बीच नेताओं के रिएक्शन… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar Election Politics ) नगर निगम चुनावों के बीच जालंधर में कैंडिडेट अनाउंस होने के बाद चर्चा जोरों पर है।
क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने नीरज जस्सल को उम्मीदवार घोषित किया है।
इसमें अपने वार्ड 82 और कांग्रेस ने 84 नंबर वार्ड से मैदान में उतारा है। जब नेताओं को इसकी जानकारी हुई तो विरोध के साथ उनके रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं।