Breaking Newsइलेक्शनजालंधरनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar Election New : Ward के विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे, वार्डवासी से पुनः सेवा देने का अवसर दें : हरशरण कौर हैप्पी

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar municipal corporation election ) वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस प्रत्याशी हरशरण कौर हैप्पी ने कहा कि वार्ड के विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं है, मैंने अपने कार्यकाल में वार्ड की लगभग सभी सड़कों का जीर्णोद्धार कराया और सरकार द्वारा मिलने वाली हर सुविधा वार्डवासियों को मुहैया करायी. हैप्पी ने कहा कि वार्ड के भीतर पार्कों का सौंदर्यीकरण किया गया और वहां आधुनिक जिम की सुविधाएं प्रदान की गईं।

उन्होंने कहा कि वार्ड में शायद ही कोई व्यक्ति या महिला हो जिसे पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो। उन्होंने कहा कि मेरा वार्ड ही मेरा परिवार है और मैं अपने वार्डवासियों के हर सुख-दुख का साथी हूं. कोरोना काल में हमने यथासंभव अपने वार्ड में राशन और दवाइयां उपलब्ध करायीं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे वार्डवासी मेरी अथक सेवाओं को देखकर इस बार मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे ताकि वार्ड का विकास कार्य इसी तरह जारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *