Breaking NewsBusinessChandigarhCrimeFeaturedPoliticsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

जालंधर: Notorious क्लब विवाद सुलझा, हाई-प्रोफाइल परिवारों में हुआ राजीनामा

Spread the love

Eastwood विलेज के मालिक से Tabby Bhatia ने मांगी माफी, आप नेता दीपक बाली की रही अहम भूमिका

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक स्थित Notorious क्लब में हाल ही में हुआ हाईप्रोफाइल झगड़ा अब पूरी तरह से सुलझ चुका है। क्लब के अंदर Eastwood विलेज के मालिकों के बेटों पर हुए हमले के मामले में, जूता कारोबारी Tabby Bhatia ने माफी मांग ली है।

राजीनामे में निभाई अहम भूमिका

इस विवाद को शांत कराने में आम आदमी पार्टी के महासचिव दीपक बाली ने अहम भूमिका निभाई। उनके साथ जाने-माने उद्योगपति शीतल विज भी मौजूद रहे। बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से राजीनामा हो गया है।

होटल सुख महल में सुलह: Tabby और Bunty ने मांगी माफी

Tabby Bhatia और उनके साथी Bunty Chawla ने होटल सुख महल पहुंचकर ईस्टवुड विलेज के मालिकों से माफी मांगी। इस माफी के बाद दोनों पक्षों ने विवाद को खत्म करने का निर्णय लिया।

कानूनी मामला भी होगा खत्म

Tabby और Bunty पर दर्ज गैर-जमानती धाराओं के तहत केस भी अब वापस लिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले क्लब के अंदर हुई इस घटना ने शहर में काफी हलचल मचा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *