Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Jalandhar Crime New : कार चालक ने बेरहमी से घर के बाहर खेल रही 3 वर्षीय Child को रौंदा, मौके पर मौत के बाद ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। (Jalandhar Crime News) महानगर Jalandhar में नकोदर रोड पर टीवी टावर के पास गली में खेल रही 3 साल की बच्ची को एक स्विफ्ट कार चालक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान 3 साल की अर्चना के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।‌ घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस जांच में जुट गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं कार चालक ने कहा कि घटना के वक्त बच्ची खेलते हुए अचानक सड़क पर आ गई थी जिससे हादसा हो गया। ये हादसा वडाला चौक के पास स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास हुआ। जांच अधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। थाना सदर की पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Jalandhar में मेहनत मजदूरी कर पेट पा रहा है पीड़ित प्रवासी परिवार

जानकारी के अनुसार अर्चना घटना के वक्त रोड साइड पर अकेले ही खेल रही थी। इस दौरान एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। हालांकि कार सवार तुरंत उतरा और बच्ची को लोगों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा। बच्ची का पिता गांव गया हुआ था और उसकी मां पास में ही एक निजी संस्थान में मेहनत मजदूरी करती थी। बताया जा रहा है कि अर्चना 4 भाई बहन हैं और वह प्रवासी है। बच्ची जब रोड पर आई तो, उससे कुछ देर पहले ही परिवार ने डांट कर घर के अंदर कर दिया था। मगर इसी बीच बच्ची फिर से सड़क पर आ गई। जिससे ये हादसा हो गया। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई करेगी, बच्ची के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और कार जब्त कर ली है। उधर मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पड़ोसियों ने कहा कि चालक घटना के बाद भागने की फिराक में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *