Breaking Newsअपराध समाचारकनाडाचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Jalandhar Sad New : घर में जिंदा जल गए City Medical स्टोर के मालिक, पत्नी को कर्मचारी ने बचाया… बच्चे विदेश में

Spread the love

Jalandhar के न्यू जवाहर नगर की घटना, महिला सहित 2 झुलसे, बचाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मचारी घायल

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar के पॉश एरिया न्यू जवाहर नगर में गुरुवार को आधी रात घर में आग लगने से City Medical स्टोर के संचालक की झुलसने मौत हो गई। वहीं महिला सहित दो लोग झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। आग के बारे में रात करीब डेढ़ बजे दमकल विभाग को पता चला था।

जिसके बाद आग पर तो जल्द काबू पा लिया गया था।मगर घर के मालिक और कंपनी बाग चौक में स्थित सिटी मेडिकल स्टोर के संचालक अतुल सूद की मौत हो गई। घटना में दो अन्य लोग भी झुलस गए हैं। सूद अपनी पत्नी के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। उनकी पत्नी को समय रहते ही बचा लिया गया था। दमकल विभाग की टीम रिपोर्ट तैयार कर देगी।

जोत से आग लगने का अंदेशा, पुलिस जांच कर रही

प्राथमिक जांच में बात सामने आई है कि आग मंदिर में लगाई गई जोत से लगी हो सकती है। जब सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई तो करीब 10 मिनट के अंदर टीमें मौके पर पहुंच गई थी। अगले 15 से 20 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया था। मगर तब तक अतुल सूद की मौत हो चुकी थी। सूद की पत्नी को उनके कर्मचारी ने ही बाहर निकाला था, जो बेहोश थीं। घर के अंदर मौजूद सिटी मेडिकल स्टोर के कर्मचारी गोपाल ने बताया कि वह पिछले करीब 20 साल से अतुल के पास काम कर रहा है।

गोपाल के साथ उसके साथी जगदीश राम लाल और भगत भी मौजूद थे। देर रात करीब 11 बजे सभी रोजाना की तरह सो गए थे। वह नीचे वाले फ्लोर पर थे और मालिक अतुल तीसरे फ्लोर पर। कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने के बाद घर के अंदर से धमाकों की आवाज आने लगी। जब बाहर निकले तो देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था। भगत और जगदीश वहां निकल गए जबकि रामलाल वहीं पर फंस गया था। जिसके सीढ़ियों के जरिए किसी तरह बाहर निकाला गया। आग बुझाने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम घर के बाथरुम में पहुंची तो वहां से अतुल का शव बरामद किया गया।

दम घुटने से हुई अतुल की मौत या दूसरी वजह, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा

प्राथमिक जांच में अतुल की मौत का कारण दम घुटने से लग रहा था। वहीं असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगी। जानकारी के मुताबिक जब दमकल विभाग की टीम आग बुझा रही थी तो शीशे का एक हिस्सा टूट कर फायर ब्रिगेड कर्मचारी प्रभजोत सिंह के हाथ पर गिर गया। जिससे वह जख्मी हो गया था। मृतक अतुल तीन बच्चों के पिता था, जिसमें से उनकी एक बेटी ऑस्ट्रेलिया, बेटा कनाडा और दूसरी बेटी दिल्ली में है। क्राइम सीन पर जांच के लिए देर रात थाना-6 की पुलिस पहुंच गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *