जालंधर चौपाटी मारपीट कांड: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। आदर्श नगर चौपाटी पर हुई मारपीट की घटना में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर में शरारती तत्वों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के तहत पुलिस ने एक संगठित टीम बनाकर कार्रवाई की।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि शिकायतकर्ता बरबियन राम बरई प्रसाद, जो आदर्श नगर में फल विक्रेता हैं, ने 13 नवंबर 2025 को उन पर हथियारबंद युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
घटना के बाद एडीसीपी आकर्षि जैन और एसीपी अमनदीप सिंह के निर्देशन में, एसआई जसविंदर सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपियों की पहचान की और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
1️⃣ सुरिंदर सिंह, निवासी न्यू शास्त्री नगर
2️⃣ गौतम, निवासी अंबेडकर नगर (पहले से आपराधिक रिकॉर्ड वाला)।
पुलिस के अनुसार शेष आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी जारी है। जालंधर पुलिस का कहना है कि शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा।
#JalandharCrime #BreakingNews #PunjabUpdates #LawAndOrder #CrimeControl #PoliceInAction #JalandharNews #CrimeUpdate #PoliceAction #AdarshNagar #PunjabPolice
