Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Jalandhar Breaking : सिटी Railway Station पर यार्ड में खामियां मिलने पर तीन अफसरों पर गिरी गाज, Suspend… बिना ड्राइवर की Train वाला हादसा फिर नहीं दोहराना चाहता रेलवे

Spread the love

जालंधर। महानगर के जालंधर सिटी Railway Station पर फिरोजपुर रेलवे मंडल के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर उचित सिंघल ने बीते दिन औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई खामियां पाई गईं। फिरोजपुर मंडल ने संज्ञान लेते हुए जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के चीफ यार्ड मास्टर वीके चड्ढा, दो अन्य कर्मचारी मनीष और जय नारायण के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। तीनों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन निरीक्षण के लिए जब अधिकारी जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक माल गाड़ी की मरम्मत चल रही थी। इस दौरान मालगाड़ी को स्टेबल करने के लिए पहियों के नीचे गुटके और चेन नहीं लगाई गई थी। इससे हादसा हो सकता था।

Railway station पर निरीक्षण पिछले हादसे का सबक

बता दें कि कठुआ से बिना ड्राइवर चली ट्रेन को लेकर फिरोजपुर मंडल काफी सख्त हो गया है। फिरोजपुर मंडल के अंडर आते सभी स्टेशनों पर अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। इससे पहले भी जालंधर में फिरोजपुर मंडल की असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर पायल द्वारा भी निरीक्षण किया गया था। उन्हें भी यहां काफी खामियां मिली थीं। बता दें कि बीते दिन जम्मू के कठुआ से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर चल पड़ी थी। जिसे किसी तरह होशियारपुर में आकर रोका गया। अगर उक्त ट्रेन को न रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, जिससे सरकार का काफी नुकसान होता। इस पर रेलवे ने कार्रवाई करते हुए 6 अधिकारियों को निलंबित भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *