Jalandhar Breaking : पतारा में बम डिफ्यूज करने में CITY से देहात 11 मिनट में पहुंची टीम… देखकर लोग रह गए हैरान, पढ़े पूरी खबर
जालंधर: पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के आदेश पर शुक्रवार को Jalandhar देहात पुलिस ने शहर से दूर एक गांव में बम डिस्पोजल मॉक ड्रिल करने का अभ्यास किया। वहीं पुलिस के तमाम अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस मुलाजिम मौजूद रहे और बम डिस्पोजल मॉक ड्रिल से लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न किया।जालंधर के गांव जोहलां में यह बम डिस्पोजल मॉक ड्रिल की गई और बम डिस्पोजल टीम के समय को लेकर आने तक का समय सुनिश्चित किया गया।
जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के आदेश पर बम डिस्पोजल मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया और शहर से बम डिस्पोजल मॉक ड्रिल एक गांव में किया गया। उन्होंने बताया कि शहर से गांव तक बम डिस्पोजल दस्ते को पहुंचने में 11 मिनट का समय लगा और मॉक ड्रिल का प्रयास पूरी तरह से सफल रहा है।
अंकुर गुप्ता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध वास्तु या किसी चीज की जानकारी देगा तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और उसे किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आएगी।