Jalandhar : बिट्टू व कर्मजीत कौर को ज्वाइन करवाने में विधायक की भूमिका..
Jalandhar विधायक ने कांग्रेस में की सेंधमारी, रात भर चलती रही मीटिंग…
जालंधर। एआईसीसी के सचिव व हिमाचल के सहप्रभारी तजिंदर बिट्टू के साथ Jalandhar कांग्रेस की दिग्गज नेत्री कर्मजीत कौर चौधरी भी भाजपा ज्वाइन करने जा रही है। इस सारे खेला के पीछे आप विधायक रह चुके शीतल अंगुराल की अहम भूमिका है। हालांंकि शीतल से इस बाबत संपर्क नहीं हो पाया है लेकिन पता चला है कि भाजपा हाईकमान के साथ मीटिंग करवाने में शीतल ने ही बतौर एक पुल काम किया है।
शीतल अंगुराल अभी विधायक हैं और अभी विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। शीतल अंगुराल आप छोड़कर भाजपा में चले गए थे और भाजपा में जाकर उनहोंने आप व कांग्रेस को तोड़ने का क्रम शुरू कर दिया है। पता चला है कि कर्मजीत कौर भी जालंधर से चन्नी को टिकट मिलने से काफी नाराज चल रही थी और उनके बेटे विधायक बिक्रम चौधरी ने तो व्हिप के चीफ से रिजाइन कर दिया था।
वहीं तजिंदर बिट्टू हिमाचल से कांग्रेस के राज्यसभा सीट के चाहवान थे लेकिन कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को टिकट दे दी। जिसके बाद वहां पर क्रास वोटिंग हुयी और कांग्रेस सीट हार गयी। तभी से बिट्टू कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। बिट्टू व चौधरी कर्मजीत कौर को दिल्ली हाईकमान के बीच ब्रिज बनाने में विधायक ने एक कड़ी के तौर पर काम किया है।