Jalandhar Breaking : गुरु रविदास चौक स्थित यम्मी बाइट रेस्टोरेंट में Customer के नूडल्स से निकला कीड़ा; आरोप- शिकायत की तो बाउंसर ने बाहर निकाला… जमकर हंगामा, Police ने दर्ज किए बयान
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar में श्री गुरु रविदास चौक में स्थित यम्मी बाइट रेस्टोरेंट में परिवार के साथ नूडल्स खाने आए व्यक्ति ने हंगामा कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट द्वारा सर्व किए गए खाने से सूंडी (कीड़ा) निकला है। जब इस मामले की शिकायत उन्होंने मालिक या मैनेजर को करनी चाही तो रेस्टोरेंट में तैनात बाउंसर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
हंगामा कर रहे व्यक्ति सौरभ चौधरी ने कहा- वह अपने भाई के साथ श्री गुरु रविदास चौक में स्थित यम्मी बाइट रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आए थे। उन्होंने आते ही एक नूडल्स की प्लेट ऑर्डर की थी। नूडल्स खा रही रहे थे कि एकबद से प्लेट की साइड पर सूंडी नजर आ गई। उक्त सूंडी को जब स्टाफ को दिखाया गया तो उन्होंने पैसे रिंफड करने या फिर नए सिरे से नूडल्स बनवा कर देने को कहा। मगर पीड़ित ने कहा- वह इसे लेकर रेस्टोरेंट मालिक या मैनेजर से बात करेगा।
इसी बात पर गु्स्साए कर्मचारी ने तुरंत बाउंसर बुलवाकर चौधरी को रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। सौरव ने मामले को लेकर रेस्टोरेंट के बाहर जमकर हंगामा किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए थे। वहीं सौरव ने कहा- वह आज इस मामले में फूड सप्लाई विभाग को शिकायत करेंगे, जिससे रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।