Jalandhar : ज्वैलर के दुकान में काम करने वाली महिला ने पति-सास से परेशान होकर फंदा लगाया, पुलिस कर रही जांच
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar के मॉडल टाउन में ज्वैलर की दुकान पर काम करने वाली महिला ने देर रात पति व सास से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक 7 साल पहले महिला की शादी हुई थी और 6 साल की एक बेटी है।
देर रात महिला का पंखे से लटकता हुआ शव मिला। मृतका की पहचान ममता निवासी सैदां गेट के रूप में हुई है। ममता जैन ज्वैलर के काम करती थी। वहीं ममता की माता किरण और पिता संजय ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए है। माता-पिता का कहना है कि दामाद संदीप से परेशान होकर ममता ने यह कदम उठाया है।
ममता के माता-पिता का आरोप है कि दामाद संदीप काफी समय से कोई काम नहीं करता था। उन्होंने कहा कि ममता जैन ज्वैलर पर नौकरी करती थी, लेकिन वह उससे मारपीट करके पैसे छीन लेता था। माता-पिता का आरोप है कि दामाद नशे का आदी था। उन्होंने कहा कि देर रात 12.30 ममता की सास ने फोन किया कि बहू ने कुछ कर लिया है।
उन्होंने कहाकि घटना की सूचना मिलते कुछ समय बाद जब वह घर पहुंचे तो देखा कि बेटी की मौत हो चुकी थी और उसका पंखे के साथ शव लटका हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।