Jalandhar Breaking New : NRI पति के लंबी उम्र की दुआ मांग सड़क पार कर रही महिला को कार ने रौंदा… बेटा मदद के लिए पुकारता रहा, पढ़ें और देखें
श्री देवी तलब मंदिर Jalandhar के सामने देर रात 12:30 बजे की घटना, पति पोलैंड में… कार चालक को तलाश रही पुलिस
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar में देर रात 12:30 के करीब श्री देवी तालाब मंदिर के सामने NRI पति के जन्मदिन पर लंबी उम्र की दुआ मांग सड़क पार कर रही महिला को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त महिला का बच्चा भी उसके साथ था। जिसकी जान बच गई जो लहू-लुहान मां को अस्पताल ले जाने के लिए काफी देर तक पुकारता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की ना ही टक्कर मारने के बाद कर ज्यादा वापस आया।
सारे घटनाक्रम का मंगलवार को देर रात एक CCTV फुटेज वायरल हुआ है। मृतक महिला की पहचान नीलामहल के रहने वाले रिया के रूप में हुई है। फिलहाल महिला गोपाल नगर के पास किराए पर मकान में रह रही थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कार चालक महिला को टक्कर मारता हुआ नजर आ रहा था। थाना डिवीजन नंबर-8 की Police ने मामले में अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ Case दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार करीब 12.40 मिनट पर ये एक्सीडेंट हुआ। घटना के वक्त मंदिर बंद हो चुका था, तो उसने बाहर से मंदिर में माथा टेका और रोड क्रॉस कर रोड साइड पर सो रहे भिखारी को भीख देने के लिए जा रही थी। इतने में दोआबा चौक की ओर से आ रही एक एक्सयूवी गाड़ी ने महिला को कुचल दिया। आरोपी एक्सयूवी चालक द्वारा महिला के ऊपर से गाड़ी निकाल दी गई थी। जो सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है।
परिवार के साथ आई थी रिया, रात को खाना खाने का था प्लान…. पति पोलैंड में करता है नौकरी
थाना-8 के सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने कहा- सोमवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि देवी तालाब मंदिर के बाहर एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला को कुचल दिया है। महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपी गाड़ी चालक मौके पर रुका नहीं, बल्कि वहां से फरार हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मृतका रिया के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। रिया के साथ उसका बेटा, भाई और पारिवारिक मित्र भी थे। जो रोड के उस पार खड़े हुए थे। परिवार रात में खाना खाने के लिए निकला था। खाना खाने के बाद वह जब भिखारी को दान देने के लिए आगे बढ़े तो ये हादसा हो गया।