BJP PunjabBreaking NewsCrimeFeaturedPunjab HotmailPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar: पुलिस कमिश्नर को मिले भाजपा नेता- बोले पुलिस प्रशासन पर दबाव बना आप सरकार के मंत्री धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों को बचा रहे: शीतल-हिक्की

Spread the love

आंतकवाद मे भी हिंदुओं के जागरण नहीं रुके पर भगवंत मान सरकार मे जागरण के मंच तोड़े जा रहे-शीतल अंगुराल

किसी कीमत पर हिंदुओं की धार्मिक आज़ादी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा, कमिश्नर को दी शिकायत: अशोक सरीन हिक्की

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। बीते शनिवार को वेस्ट विधानसभा के गुरु राम दास नगर मे बीते शनिवार 24 मई को होने वाले भगवती जागरण के लगे मंच को तोड़ने,जागरण वाले दिन जागरण ना होने देने और हिंदू धर्म के कार्यक्रम के बारे अपशब्द बोल जागरण कमेटी के नाबालिग नौजवान से मारपीट करने के मामले मे करीब 8 दिन बीत जाने और आरोपियों के ख़िलाफ़ शिकायत देने के बावजूद कोई कानूनी कारवाई नहीं हुई।

जिसके बाद शनिवार को भाजपा नेता वेस्ट विधानसभा के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल और जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,अमरजीत सिंह गोल्डी के नेतृत्व मे भाजपा पार्षद तरविंदर सोई,पार्षद अजय बब्बल,पार्षद पति अश्वनी ढंड,मंडल प्रधान मनीष बल,कुनाल शर्मा समेत जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से उनके कार्यालय मे मिले।

इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा भगवती जागरण के मंच को तोड़ने,अपशब्द बोलते आरोपियों की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस अधिकारियों को दी जा चुकी है।फिर भी इलाका विधायक मंत्री के दबाव मे आरोपियों को पिछले एक हफ़्ते से बचाया जा रहा है।जिसको लेकर हिंदू समाज समेत हर वर्ग के लोगो मे भगवंत मान सरकार और पुलिस के खिलाफ रोष दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

शीतल ने बोला आंतकवाद के समय मे भी हिंदुओं के जागरण हिंदू विरोधी लोग के दबाव मे नहीं रुके पर बेहद दुख की बात है की भगवंत मान सरकार मे जागरण के मंच तोड़े जा रहे और आम आदमी पार्टी के नेता आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे है।

इस अवसर पर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा किसी कीमत पर हिंदुओं की धार्मिक आज़ादी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।क्युकी पिछले 8 दिन से आरोपी सरेआम घूम कर जागरण कमेटी को धमकिया देकर शिकायत वापस लेने का दबाव नेता एवं पुलिस अधिकारियों की शह पर बना रहे है।

जिसके खिलाफ हिंदू समाज समेत आपसी भाईचारे एवं समाज को एकजुट रखने के लिए हर घर्म वर्ग के लोग पंजाब सरकार एवं पंजाब पुलिस के खिलाफ सड़को पर उतरेंगे अगर पुलिस ने जल्द मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार ना किया।

इस मौके पर किशनलाल शर्मा,अश्वनी अटवाल,योगेश मल्होत्रा,सुनील चोपड़ा,ललित बब्बू,जॉर्ज सागर,वरुण तनेजा,प्रदीप खुल्लर,अजय ठाकुर,ऋषि बहल,बलदेव सिंह,संदीप पाहवा समेत भाजपा नेता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *