Breaking NewsCrimePunjab HotmailPunjab Policeअमृतसरजालंधरतरनतारनदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

ISI से जुड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश: पंजाब पुलिस से एक आरोपी पकड़ा, 5 वर्षों से भेज रहा था खुफिया जानकारी… पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब में देश विरोधी गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस और तरनतारण पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा जासूसी नेटवर्क बेनकाब हुआ है। तरनतारण के मोहल्ला रोडूपुर निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला ने ही गगनदीप को ISI के एजेंट्स से जोड़ा। इसके बाद गगनदीप भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारीजवानों की तैनाती, सैन्य गतिविधियों और रणनीतिक ठिकानों की सूचनाएंपाकिस्तान भेजने लगा।

पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें ISI एजेंट्स से की गई बातचीत और 20 से अधिक संदिग्ध संपर्कों की जानकारी मिली है। फोन में भारत की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा करने के पुख्ता सबूत भी मिले हैं।

सूत्रों के अनुसार, गगनदीप को पाकिस्तान से हवाला चैनलों के जरिए भुगतान भी किया गया था। अब इस नेटवर्क के वित्तीय और तकनीकी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।

तरनतारण के सिटी थाने में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *