AmritsarBreaking NewsChandigarhCityCrimeIndiaPoliticsPunjab GovernmentPunjab PolicePunjab Vigilanceअमृतसरजालंधरपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियाना

IPS भुल्लर केस: AAP विधायक के निशाने पर अपनी ही Government, बोले- ‘जैसी सरकार, वैसे अफसर’; सिर्फ दलालों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब के IPS अधिकारी डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की रिश्वत मामले में CBI द्वारा गिरफ्तारी के बाद अब AAP विधायक और पूर्व IPS अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है।

एक पॉडकास्ट में कुंवर विजय प्रताप ने कहा कि “जैसी सरकार होती है, वैसे ही अफसर उसके साथ लगते हैं। पंजाब के हर विभाग में दलालों और करप्ट अफसरों के ग्रुप सक्रिय हैं।

”उन्होंने कहा कि जब कोई नया अधिकारी किसी विभाग में आता है, तो उसकी ‘आवभगत’ सबसे पहले इन्हीं दलालों के नेटवर्क द्वारा की जाती है।

कुंवर विजय प्रताप ने दावा किया कि भ्रष्टाचार की जड़ें बेहद गहरी हैं, और नेताओं से लेकर सीनियर अधिकारियों तक सभी के बीच पैसों का लेन-देन चलता है। उन्होंने कहा कि “भुल्लर के घर से जितने पैसे मिले हैं, उससे कई गुना रकम सीनियर अफसरों और नेताओं के पास पड़ी है।

”कुंवर विजय प्रताप ने पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ (War Against Drugs) मुहिम को भी राज्य का सबसे बड़ा स्कैम बताया। उनका कहना है कि विधायक पुलिस को जानकारी देते हैं और फिर अधिकारी उन लोगों को पैसों के लिए परेशान करते हैं।

उन्होंने नत्थू नंगल क्षेत्र के एक मामले का उदाहरण देते हुए बताया कि एक व्यक्ति, जो फौज को दूध देता था, उसे केवल इसलिए नशे के केस में फंसाने की कोशिश की गई क्योंकि उसकी ज़मीन पर उनकी ही पार्टी के एक नेता की नज़र थी।

पूर्व IPS अधिकारी ने यह भी कहा कि पुलिस धारा 7/51 का दुरुपयोग कर लोगों से वसूली कर रही है। उन्होंने पंजाब में भ्रष्टाचार की इस जड़ को काटने के लिए सख्त राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत बताई।

गौरतलब है कि AAP ने कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। वहीं, IPS हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने 16 अक्टूबर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

कुंवर विजय प्रताप 1998 बैच के IPS अधिकारी रहे हैं और 2021 में पुलिस सेवा छोड़कर AAP में शामिल होकर अमृतसर नॉर्थ से विधायक बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *