Air StrikeBreaking NewsPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

INDIA-PAK WAR Conflict: जालंधर प्रशासन ने इमरजेंसी में इन जगहों को सेल्टर होम… देखें अपना नजदीकी एरिया

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। INDIA-PAK WAR Conflict- Jalandhar district administration announce shelter home in Any emergency) भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जालंधर के जिला प्रशासन ने इमरजेंसी या वार की स्तिथि में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ स्कूल कालेजों को बतौर शेल्टर होम चयनित किया है। प्रशासन ने वहां नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और शेल्टर होम की सूची जारी कर दी है।

जारी सूची अनुसार सीनियर मॉडल स्कूल लाडोवाली रोड (भोला सिंह), सरकारी बीएड कालेज लाडोवाली (रवी), जूनियर मॉडल स्कूल लाडोवाली (विसु थापर), सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल लाडोवाली (डिम्पल थापर), पॉलिटेक्निक कालेज लाडोवाली (वरिंदर कुमार), दोआबा खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल लाडोवाली (दुष्यंत), लायलपुर खालसा कालेज नजदीक BSF (पंकज), लायलपुर खालसा कालेज फॉर वीमेन नजदीक BSF (राम प्रकाश),

सेवन डे स्कूल नजदीक आर्मी (राहुल), सेंट जोसफ स्कूल जी टी रोड नजदीक आर्मी (निर्मल सिंह), सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़के/लड़कियां खेड़ा अड्डा व सरकारी कन्या स्कूल जमशेर लड़कियां जमशेर अड्डा तथा सरकारी स्कूल सलारपुर (बलजीत सिंह), दिल्ली पब्लिक स्कूल बडिंग व सरकारी स्टेट पब्लिक स्कूल अलादीनपुर/सोफी (राजविंदर कौर),

सरकारी हाई स्कूल धन्नोवाली सहित सरकारी मिडल स्कूल सलेमपुर मसंदा व सरकारी स्कूल धीना (संदीप सिंह), सरकारी प्राइमरी स्कूल अलीपुर व मुंशा सिंह बाहिया चैरिटेबल हॉस्पिटल, कुक्क्ड़ पिंड (तेजिंदर सिंह) तथा कैंट के आर्मी पब्लिक स्कूल, कैंट बोर्ड स्कूल, MGN खालसा स्कूल, केवी-1,2,3,4 व बी डी आर्या कालेज (दीपक शर्मा) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *