AmritsarBreaking NewsChandigarhFeaturedIndiaIndian RailwaysMohaliPositive NewsPunjab Hotmailअमृतसरजालंधरपंजाबपटियालाफिरोजपुरबठिंडाराज्य समाचारलुधियाना

Independence day celebration: फिरोजपुर मंडल के रेलवे स्टेशन तिरंगे की रौशनी में जगमगाए, लोगों ने दी प्रतिक्रिया

Spread the love

79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्टेशनों की भव्य सजावट, यात्रियों और स्थानीय लोगों में दिखा देशभक्ति का जोश

जालंधर/फिरोजपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिरोजपुर मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों को तिरंगे के रंग वाली लाइटों से दिनांक 13 से 16 अगस्त तक के लिए सजाया गया है।

फिरोजपुर मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों अमृतसर, जालंधर सिटी, फिरोजपुर कैंट, फगवाड़ा, मोगा, ब्यास, मुक्तसर, कपूरथला आदि को तिरंगे के रंग वाली लाइटों से सजाया गया हैं।

तिरंगे के रंग में रंगा हुआ ये रेलवे स्टेशन बहुत खुबसूरत लग रहे हैं तथा आने-जाने वाले यात्रियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। स्टेशन की सजावट बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ–साथ स्थानीय लोगों को भी आकर्षित कर रहे है।

देश के कोने-कोने से आने-जाने वाले यात्री जब इन सजे हुए स्टेशनों पर पहुंचते हैं, तो उन्हें एक अलग ही ऊर्जा और जोश का अनुभव होता है। हर लाइट, हर रंग और हर कोना जैसे यह कह रहा हो—”मैं भारत हूं, मैं स्वतंत्र हूं!

“फिरोजपुर मंडल की यह पहल निश्चित रूप से देशभक्ति और गर्व की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *