Breaking NewsBusinessChandigarhFeaturedIndiaInternationalPunjab Hotmailजालंधरपंजाबराज्य समाचार

पंजाब में व्यापारियों की बढ़ती परेशानी: GST छापों के खिलाफ खेल उद्योग संघ पंजाब ने उठाई आवाज, कब हटेगा इंस्पेक्टर राज!

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब में व्यापारियों पर GST विभाग की लगातार छापेमारी और सरकारी दबाव के खिलाफ खेल उद्योग संघ पंजाब संघर्ष समिति ने सख्त रुख अपनाया है।

संघ की बैठक कन्वीनर विजय धीर, सह-कन्वीनर प्रवीण आनंद और रमेश आनंद की अगुवाई में आयोजित की गई, जिसमें व्यापारियों की मौजूदा परेशानियों और रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

व्यापारी नेता रविंद्र धीर ने बैठक में बताया कि महानगर में हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी से व्यापारी वर्ग में भारी असंतोष है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और उनके सहयोगियों ने आश्वासन दिया है कि वे यह मामला जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के सामने उठाएंगे।

मोहिंदर भगत ने स्थानीय GST अधिकारियों को छापेमारी रोकने के निर्देश देने की बात कही है। साथ ही, यदि किसी व्यापारी को परेशानी आती है, तो वह संघ के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।

व्यापारियों की प्रमुख मांगें

2017-18 की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को तुरंत घोषित किया जाए।पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स में संशोधन कर पुराने वर्षों के टैक्स में छूट दी जाए, क्योंकि अब 7-8 साल का टैक्स देना संभव नहीं है।व्यापारियों पर इंस्पेक्टर राज जैसी स्थिति को खत्म किया जाए।

व्यापारियों में गहराता असंतोष

रविंद्र धीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार का वादा था कि राज्य से इंस्पेक्टर राज खत्म किया जाएगा, लेकिन इसके उलट विभागीय अधिकारी व्यापारियों को बेवजह परेशान कर रहे हैं, जिससे व्यापार करना मुश्किल होता जा रहा है।

बैठक में चिंता जताई गई कि सरकार या तो अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है, या फिर वर्तमान हालात से अनभिज्ञ है। इस स्थिति से राज्य में अराजकता का माहौल बन रहा है, जो पंजाब के उद्योग और कारोबार के लिए खतरनाक है।

संघ ने सरकार से अपील की है कि वह तत्काल हस्तक्षेप कर व्यापारिक माहौल को सुरक्षित और अनुकूल बनाए, जिससे व्यापारी वर्ग को राहत मिल सके और राज्य की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके।

🔹 व्यापारियों ने एकजुट होकर संघर्ष तेज करने का दिया संकेत

🔹 सरकार से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग

बैठक में शामिल होने वालों में विपन प्रिंजा, शाम सुन्दर महाजन, प्रेम उप्पल, ललित साहनी, विकास जैन, संदीप गांधी, अरविंद खन्ना, बाल किशन, राजिंदर चतरथ, नंद किशोर सभरवाल, संजय मेहंदीरता, गौरव सलगोत्रा, अशोक कत्याल, रोहित कोहली, निखिल सोनी, लोकेश देव, अरुण ओबेरॉय, सुभाष नारंग, राजीव जोशी, हरीश आनंद, मनु आनंद, अवनीत मसंद, नरेंद्र चतरथ, विकास वर्मा, बलराज गुप्ता, पुनिश मदान, दीक्षित अरोड़ा, राज कुमार, जतिंदर दत्ता, मुकेश कपूर, रामदेव पूरी शामिल हुऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *