Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचारहरयाणाहिमाचल प्रदेश

Jalandhar New : जालंधर में BJP 70 वर्षीय हर बुजुर्ग को 5 लाख का फ़्री इलाज करवाने की सहयोगी बनेगी-अशोक सरीन हिक्की

Spread the love

जनहित मे मोदी सरकार के आयुष्मान कार्ड हर इलाके मे BJP वर्कर बनवायेंगे

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। देश की आज़ादी के बाद पहली बार BJP की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व मे देश मे हर घर के बुजुर्ग को जरूरत पढ़ने पर किसी पर बिना आर्थिक भोज डाले केंद्र सरकार के आयुष्मान कार्ड बनवा कर पांच लाख तक का सालाना फ़्री इलाज करवाने का अवसर 70 साल के हर भारतीय नागरिक को देना शुरू कर दिया है।इस बारे जानकारी देते जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने बताया की भाजपा के विरोधी दलों की भी केंद्र में कई दशकों तक सरकारे रही परंतु कभी कांग्रेस समेत गैर भाजपा की सरकारों ने इतना बढ़ा स्वास्थ लाभ देने की योजना कभी देश की जनता के लिए बनाकर लागू नही की है।वही भाजपा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नैतिक जिम्मेवारी समज हर नागरिक के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना शुरू की जिसमे हर उमर के करोड़ो लोगो को लाभ मिल रहा है।

भाजपा कार्यक्रताओ द्वारा कैंप लगाकर 5 लाख का फ़्री इलाज़ होने वाले बनाये आयुष्मान कार्ड दिखाते महामंत्री अशोक सरीन हिक्की।

अब मोदी सरकार द्वारा सीधे तौर पर 70 साल के हर नागरिक को सिर्फ़ अपना आधार कार्ड देकर बिना अन्य कोई दस्तावेज देकर आयुष्मान कार्ड बनवा कर पांच लाख का इलाज करवाने का अधिकार केंद्र सरकार ने दे दिया है।अशोक सरीन ने बताया जालंधर मे भाजपा 70 वर्षीय हर बुजुर्ग को 5 लाख का फ़्री इलाज करवाने की सहयोगी बनेगी क्युकी भाजपा आई.टी सैल की टीम अलग अलग स्थानों पर कैंप लगाकर लोगो के कार्ड बनवा रही है।इन कैंपों मे बढ़ी गिनती मे लोग शामिल हो रहे है।इसीलिए बहुत जल्द जालंधर के 85 वार्ड मे कैंप लगाए जायेगे ताकि मोदी सरकार की योजना का लाभ हर घर परिवार को मिले।इस कार्य को पूरा करने के लिए जनहित मे मोदी सरकार के आयुष्मान कार्ड हर इलाके मे भाजपा वर्कर बनवायेंगे।

आयुष्मान कार्ड से हरियाणा,हिमाचल, राजस्थान के लोगो का इलाज हो रहा आप सरकार की वजह से पंजाब में नही हो रहा

सरीन ने अंत मे पंजाब की भगवंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा आयुष्मान कार्ड से हरियाणा,हिमाचल,राजस्थान के लोगो का इलाज हो रहा परंतु हमारे यहां आप सरकार की वजह से पंजाब में लोगो का पांच लाख का फ्री इलाज किसी का भी नही हो रहा है।जबकि अन्य राज्यो मे जवान,किसान,व्यापारी,महिलाओं समेत बजुर्गो का इलाज़ आयुष्मान योजना के अंतर्गत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *