बारिश का असर: आधा पंजाब बाढ़ की चपेट में, शाह ने CM-राज्यपाल से बात की, इस वजह से और बढ़ सकती है परेशानी
भाखड़ा डैम के गेट 4 फीट तक खोले; लुधियाना में 4 गाड़ियों पर दीवार गिरी
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और लगातार हो रही बारिश के कारण सभी बड़े शहर जलमग्न हो गए हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और CM भगवंत मान से बातचीत की।

फोन पर हुई बातचीत के दौरान राज्यपाल और CM ने गृह मंत्री को मौजूदा हालात और बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव व राहत कार्यों के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। शाह ने आश्वासन दिया कि बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।