Breaking Newsइलेक्शनजालंधरनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

शहर की सुंदरता को खराब कर रहे अवैध राजनीतिक होर्डिंग्स: जालंधर मेयर धीर का एक्शन, हर हल्के में एक टीम तैनात की; बोले- सबसे पहले वही बोर्ड उतारें, जिस पर मेरी फोटो

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के मेयर ने बड़ा फैसला लेते हुए शहर के सभी हल्का में चार टीमें तैनात कर दी है। जालंधर मेयर वनीत धीर ने शहर में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स और फ्लैक्स बोर्ड को तुरंत प्रभाव से उतारने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मेयर वनीत धीर ने कहा है कि सबसे पहले वो होर्डिंग्स उतारे जाएं, जिन पर मेरी तस्वीर लगी हुई है।

मेयर ने सख्त आदेश दिया है कि शहर में कोई भी राजनीतिक फ्लैक्स बोर्ड और होर्डिंग्स नजर नहीं आना चाहिए। तहबाजारी विभाग को ये ऑर्डर जारी किए गए हैं।

चारों विधानसभा हलकों में एक एक टीम तैनात

मेयर के निर्देश पर चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक टीम भी गठित की गई है। इस टीम ने सोमवार को अपना काम शुरू कर दिया। मेयर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में किसी भी प्रकार का राजनीतिक बोर्ड नहीं होना चाहिए। फिलहाल शहर में सिर्फ धार्मिक बोर्ड ही रहेंगे। हालांकि, महापौर ने अधिकारियों को सभी क्षेत्रों में तथा धार्मिक स्थलों के पास धार्मिक बोर्ड लगाने के लिए स्थान निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं।

शहर की सुंदरता खराब हो रही: मेयर

सूची को एक महीने के भीतर अंतिम रूप दे दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए स्थान पर केवल धार्मिक बोर्ड लगाने की ही अनुमति होगी। इसके अलावा शहर में किसी भी तरह के राजनीतिक बोर्ड लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, क्योंकि इनसे शहर की सुंदरता खराब हो रही है।कई स्थानों पर वे यातायात में बाधा डालते हैं और दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। मेयर ने कहा- विज्ञापन अनुबंध को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए विज्ञापन लगाने के स्थान तय कर लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *