फेक समझा तो मिट्टी में मिला देंगे: बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग की धमकी, ₹10 करोड़ की फिरौती मांगी; वॉयस मैसेज में दी जान से मारने की धमकी
#BPrak #BollywoodSinger #LawrenceGang #ExtortionThreat #PunjabNews #Mohali #CrimeNews #GangsterThreat #BreakingNews
पंजाब हॉटमेल, मोहाली/जालंधर। पंजाब के मोहाली निवासी मशहूर बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग की ओर से गंभीर धमकी मिली है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क से जुड़े आरोपी आरजू बिश्नोई ने एक हफ्ते के भीतर ₹10 करोड़ की फिरौती देने की मांग की है।

धमकी भरे वॉयस मैसेज में सिंगर को फिरौती न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई है।
सीधे बी प्राक नहीं, करीबी सिंगर दिलनूर को भेजा गया वॉयस मैसेज
पुलिस के अनुसार यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी और पंजाबी सिंगर दिलनूर को भेजी गई है। मैसेज भेजने वाले ने खुद को विदेश में बैठा आरजू बताया है, जो लॉरेंस गैंग के लिए काम करता है।
वॉयस मैसेज में कहा गया कि चाहे दुनिया के किसी भी देश में चले जाओ, गैंग के लोग वहां तक पहुंच जाएंगे।
मोहाली पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच अलर्ट, जांच शुरू
इस मामले को लेकर दिलनूर ने मोहाली पुलिस SSP को शिकायत दी है। इसके बाद पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है और कॉल के सोर्स का पता लगाया जा रहा है।
साथ ही बी प्राक की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
“तेरी मिट्टी” से पहचान बनाने वाले बी प्राक को मिली धमकी से चिंता
देशभर में “तेरी मिट्टी में मिल जावां” जैसे सुपरहिट गीतों से पहचान बना चुके बी प्राक को मिली धमकी के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में भी चिंता का माहौल है। अब सबकी नजर पुलिस जांच पर टिकी है।
