Hot Seat Jalandhar Nomination : BJP के कैंडिडेट रिंकू, कांग्रेस के चन्नी, SAD के केपी और BSP के बलविंदर ने भरा नामांकन, बीजेपी ने निकाला रोड शो
Hot Seat पर नामांकन के लिए चन्नी के साथ नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और विधायक राणा गुरजीत सिंह रहे मौजूद, रिंकू के साथ पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया और पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, केपी के साथ पूर्व विधायक बीबी जागीर कौर और पूर्व विधायक गुरु प्रताप सिंह वडाला तो बलविंदर के साथ नवांशहर से बसपा विधायक डॉक्टर नछत्तर पाल रहे मौजूद
जालंधर। पंजाब की सबसे Hot Seat जालंधर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी DC हिमांशु अग्रवाल छुट्टी वाले दिन भी दफ्तर पहुंचे।
शुक्रवार बाद दोपहर पहले बहुजन समाज पार्टी BSP उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ नवांशहर से बसपा विधायक डॉक्टर नछत्तर पाल और अन्य उपस्थित रहे।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी BJP कैंडिडेट सुशील रिंकू नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। इससे पहले भाजपा में रोड शो निकाला और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। रिंकू के साथ पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया और पूर्व सीपीएस कृष्ण देव भंडारी भी शामिल रहे।इसके बाद शिरोमणि अकाली दल (बादल) के उम्मीदवार
महिंदर सिंह केपी भी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ शिरोमणि अकाली दल महिला मोर्चा की प्रधान और पूर्व विधायक बीबी जागीर कौर, नकोदर के पूर्व विधायक और जालंधर देहात के प्रधान गुरु प्रताप सिंह वडाला और अन्य उपस्थित रहे।
चर्चित सीट जालंधर में आखरी नामांकन इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का रहा, जिन्होंने जालंधर में चुनावी फाइट दिलचस्प बना दी है। उनके साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, कपूरथला के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री राणा गुरजीत सिंह, शाहकोट से कांग्रेसी विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया और अन्य उपस्थित थे।