जालंधर में बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा: दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शहर के लाडोवाली रोड पर सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन दोस्त — वंश, सुनील (जिसका जन्मदिन था) और चेतन बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे।

तीनों एक ही स्कूटी पर सवार थे और तेज रफ्तार में उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक वंश और सुनील की जान जा चुकी थी।
घायल चेतन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चौंकाने वाली बात यह रही कि किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सिर में गंभीर चोट के कारण मौत हुई। अगर हेलमेट पहना होता, तो शायद जान बचाई जा सकती थी।
वंश 11वीं का छात्र था और दो दिन बाद उसका जन्मदिन आने वाला था, जबकि सुनील अपने परिवार का इकलौता सहारा था। हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है।
पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे तेज रफ्तार और लापरवाही से हुआ स्वाभाविक हादसा बताया है। साथ ही, लोगों से हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।