जालंधर में भीषण सड़क हादसा: ड्राइवर को आई नींद, बेकाबू बस ने टेम्पो को रौंदा; महिला समेत तीन की मौके पर दर्दनाक मौत
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर शहर में बीती रात एक दर्दनाक और भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। दिल्ली से जालंधर आ रही पंजाब रोडवेज़ की एक बस जैसे ही कपूरथला रोड स्थित सेठ हुक्म चंद कॉलोनी के बाहर पहुंची, वैसे ही ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। इस छोटी-सी चूक ने तीन जिंदगियां लील लीं और एक खुशहाल सफर मातम में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नींद की झपकी आने के कारण बस बेकाबू होकर सड़क के दूसरी ओर चली गई। उसी वक्त सामने से आ रहा एक छोटा हाथी (टेम्पो), जिसमें एक महिला और दो युवक सवार थे, बस से सीधी टक्कर में चपेट में आ गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो पूरी तरह पिचक गया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद का दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई।
मृतकों के शव बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को टेम्पो को काटना पड़ा। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और राहगीर भी स्तब्ध रह गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या ड्राइवर नशे में था या उसे ड्यूटी से पहले पर्याप्त आराम नहीं मिला था।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
घटना के बाद से इलाके में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं, लेकिन परिवहन विभाग और बस कंपनियां यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। नींद की झपकी जैसे कारणों से अगर जिंदगियां यूं ही जाती रहीं, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
सरकार और परिवहन विभाग पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ड्राइवरों की ड्यूटी शिफ्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या बस ड्राइवरों को पर्याप्त आराम मिलता है? क्या उनकी फिटनेस और सतर्कता की समय-समय पर जांच होती है? अगर नहीं, तो ऐसे हादसे भविष्य में भी दोहराए जा सकते हैं।
पुलिस कर रही जांच, ड्राइवर हिरासत में
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हादसे की वजह साफ तौर पर लापरवाही और थकान मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी