Holiday Cancel: पंजाब में रद्द हुई शनिवार और रविवार की छुट्टी, में है मुख्य वजह… पढ़ें
सरकार ने जारी किए आदेश, प्रॉपर्टी टैक्स भरने का अंतिम मौका
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इस सप्ताह शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। दरअसल, प्रॉपर्टी टैक्स बिना किसी जुर्माने या ब्याज के जमा करवाने की आखिरी तारीख 31 अगस्त तय की गई है।

प्रॉपर्टी मालिकों के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना
सरकार ने सभी संपत्ति मालिकों को वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना के तहत अंतिम अवसर दिया है। इस स्कीम के जरिए 31 अगस्त तक बकाया प्रॉपर्टी टैक्स बिना किसी ब्याज और पेनल्टी के जमा किया जा सकता है।
1 सितंबर से होगी सख्त कार्रवाई
सरकार ने साफ कर दिया है कि OTS विंडो को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यानी 1 सितंबर से शहरी स्थानीय निकाय उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने इस योजना का लाभ नहीं उठाया।
छुट्टी रद्द, सुविधा केंद्र रहेंगे खुले
टैक्स जमा कराने में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पंजाब सरकार ने शनिवार और रविवार को भी सभी सुविधा केंद्र खुले रखने के आदेश दिए हैं।