तैयार है हिंदुस्तान: Punjab में इन शहरों में आज होगा ब्लैक आउट, करतारपुर कॉरिडोर और अमृतसर Airport इतने दिनों के लिए बंद… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़/श्रीनगर। Air strike against Pakistan, now India prepared for 2nd phase) पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हिंदुस्तान ने कई बड़े कदम उठाते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी है।

सरकार ने अमृतसर एयरपोर्ट को 10 में तक बंद कर दिया है और करतारपुर कॉरिडोर धार्मिक यात्रा को भी अगले आदेशों तक रोक दिया है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

हाई अलर्ट पर पंजाब: 5 जिलों में स्कूल-कालेजों में छुट्टी का ऐलान… सीएम ने रद्द किया दौरा
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए पंजाब में हाईअलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद अमृतसर, गुरदासपुर, तरन तारन, पठानकोट सहित पांच जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वही मुख्यमंत्री पंजाब भगवत मान ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है।पंजाब आप अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा कहते हैं कि कल पहलगाम में 26 लोगों की नृशंस हत्या का भारतीय सेना और देशवासियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

पंजाब की पाकिस्तान से लगती सीमा को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। पंजाब पुलिस दूसरी रक्षा पंक्ति के तौर पर तैयार है। सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सार्वजनिक समारोह और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पंजाब सरकार भारत सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन कर रही है।