फर्जी निहंग सिंह का हाईवोल्टेज ड्रामा: महिला संग गाड़ी में बैठ शराब पीते और चिकन खाते रंगे हाथों पकड़ा गया, जत्थेबंदियों ने उतरवाया बाणा और कराया माफी का वीडियो! पढ़ें और देखें
फगवाड़ा (कपूरथला)।पंजाब के फगवाड़ा में देर रात धर्म और समाज को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति निहंग सिंह का बाणा पहनकर एक महिला के साथ गाड़ी में शराब पी रहा था और चिकन खा रहा था।

जानकारी मिलते ही स्थानीय सिख जत्थेबंदियां मौके पर पहुंचीं और इस फर्जी निहंग का पर्दाफाश कर दिया। आरोपी ने खुद को “तरना दल दोआबा निहंग सिंह जत्थेबंदी” का सदस्य बताया, लेकिन सच्चाई खुलने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

जानकारी के अनुसार, यह मामला जीटी रोड स्थित एक चिकन की दुकान के बाहर का है, जहां एक स्कारपियो गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी में बैठा आरोपी नीले बाणे में महिला संग शराब और मीट का सेवन कर रहा था। जब जत्थेबंदियों को इसकी सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे।
आरोपी ने खुद को बचाने के लिए किरपान और नकली पिस्टल निकालकर हमला करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और देर रात तक हंगामा चलता रहा।
गुस्साए सिख कार्यकर्ताओं ने आरोपी का बाणा उतरवाया और उसे गाड़ी में बैठाकर जमकर फटकार लगाई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी के पास एक तेजधार चाकू भी मिला।
जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम सुरिंदर सिंह, निवासी जिला होशियारपुर बताया। कैमरे के सामने उसने हाथ जोड़कर गलती मान ली और कहा—“मुझसे गलती हो गई, मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगा।
”महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे “बसरा पैलेस” के बाहर से उठाया था और कहा था कि इसके बदले में उसे पैसे मिलेंगे। महिला के इस खुलासे ने पूरे मामले को और सनसनीखेज बना दिया।
सूचना मिलते ही थाना सिटी फगवाड़ा की एसएचओ ऊषा रानी ने एसआई दर्शन सिंह भट्टी को मौके पर भेजा। उन्होंने आरोपी और गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और माहौल को शांत करवाया।
सिख जत्थेबंदियों ने कहा कि यह व्यक्ति सिखों की आस्था और बाणे का अपमान कर रहा था, इसलिए इसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों में गुस्सा है कि कोई सिख बाणा पहनकर इस तरह का पाखंड कैसे कर सकता है।
#phagwaraNews #FakeNihang #PunjabPolice #SikhCommunity #ReligiousInsult #BreakingNews #KapurthalaUpdate #PunjabCrime #ViralVideo #SikhFaith #PunjabUpdates #FagwaraIncident #RespectSikhBana
