Haryana-JK Assembly Election Results Live: हरियाणा में रिकॉर्ड तीसरी बार BJP सरकार! जेएंडके में एलाइंस को बहुमत… इन सीटों पर कांटे की टक्कर
पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, हरियाणा/श्रीनगर-जम्मू। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Haryana-JK Assembly Election) के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस बहुमत के आंकड़ा पार करने के बाद 40 से नीचे आ गई और 17 सीटों पर रहने वाली BJP 50 पर पहुंच गई है।
वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बननी लगभग तय है। दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों पर इसलिए भी नजर है क्योंकि ये नतीजे आगामी राज्यों के चुनाव पर भी असर डाल सकते हैं। जम्मू कश्मीर में 90 सीटों के लिए तीन फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्तूबर को मतदान हुआ था।
रुझानों में हरियाणा में सुबह 9.30 बजे तक भाजपा 33, कांग्रेस 51, इनेलो प्लस 2 और अन्य चार सीटों पर आगे चल रहे हैं। हरियाणा में कई सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है और बीजेपी सरकार के दो मंत्री चुनाव हार गए हैं।
JK Election के रुझान
90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन और 29 सीटें BJP के खाते में जाती दिख रही हैं।
भाजपा का घाटी में खाता नहीं खुला है जबकि जम्मू में 2014 के मुकाबले सीटों में इजाफा हुआ है लेकिन सरकार बनाने लायक नहीं।