Hand Grenade Attack in Punjab New : पंजाब के इस थाने में आतंकी हमला, हैंड ग्रेनेड फेंका; किसी वजह से फटा नहीं, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Hand Grenade Attack in Punjab) पंजाब के पुलिस थाने पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने गुरदासपुर जिले के बटाला में पुलिस थाने में हैंड ग्रेनेड फेंका। हालांकि किसी कारण यह फटा नहीं, जिससे नुकसान होने से बच गया। हमले की जिम्मेदारी अमेरिका बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली गई है। इसमें यह भी धमकी दी गई है कि अभी तो थाने में ग्रेनेड फटा है, अब नाके को भी टारगेट किया जाएगा।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस हमले को लेकर बटाला पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। शुरूआती जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे यह ग्रेनेड फेंका गया। वहां बाइक पर 2 युवक आए। जिन्होंने कोई चीज थाने की तरफ फेंकी। उसी के ग्रेनेड होने का शक है।
इसका पता चलने के बाद गुरदासपुर के एसएसपी सोहेल कासिम मीर समेत अन्य अधिकारी और एजेंसियां जांच के लिए पहुंच गई हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से थाने पर हमला करने वाले युवकों का पता लगा रही है। वहीं देर रात ADGP नौनिहाल सिंह भी गुरदासपुर पहुंचे थे। माना जा रहा है कि वे भी इसी मामले में आए थे।