GYMKHANA Election : यूथ हो पुराने मेंबर, हरेक की पसंद बने मोनू पुरी… CLUB चुनावों में मिल रहा भरपूर समर्थन
मोनू पुरी ने सदस्यों ने वादा किया- GYMKHANA में कोई भी सुविधा फ्री नहीं लूंगा… तो उनसे प्रेरित हो प्रोग्रेसिव और अचीवर्स के अन्य उम्मीदवारों ने भी कर दी घोषणा
जालंधर। अगले कुछ दिन बाद GYMKHANA क्लब के इलेक्शन हैं और अचीवर्स के मोनू पुरी अभी से हरेक की पसंद बने हुए हैं। यूथ हो या पुराने सदस्य, उन्हें क्लब चुनावों में भरपूर समर्थन दे रहे हैं और इसका फायदा भी अचीवर्स ग्रुप को मिलने वाला है। वहीं इससे पहले बुधवार सुबह एग्जैक्टिव पद के उम्मीदवार मोनू पुरी ने एक बड़ी घोषणा की तो क्लब के सभी सदस्य उनके कायल हो गए। उन्होंने सुबह 11 बजे क्लब के सदस्यों से वादा किया कि वह चुनाव जीतकर आने के बाद भी क्लब में कोई भी सुविधा फ्री नहीं लेंगे, जिसके बाद लोगों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि ऐसे विचार रखना ही बड़ी बात है। आप की घोषणा से बहुत से लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मोनू पुरी की घोषणा को मिल रहे भरपूर प्रयार को देखते हुए प्रोग्रेसिव और अचीवर्स के उम्मीदवारों ने भी यही घोषणा कर दी। लेकिन लोगों ने कहा कि जिसकी शुरुआत और नए बदलाव की बात मोनू पुरी ने की है उसे समर्थन देना जरूरी है। बुधवार को मोनू पुरी जीत और निश्चित हो गई जब डॉ शमशेर मान, डॉ पुनीत पसरीचा, संजय शर्मा, जसपाल सिंह, सीपी सिक्का, सन्नी चुग, रफी ओहरी, कंवर सूद, अर्जुन अग्रवाल, भुवन भास्कर, गगनदीप बावा, राहुल झांजी, योगेश कुमार, ए कपूर, रिषभ, निपुन, नितिन मल्होत्रा, शगुन सिक्का और अन्यों ने समर्थन देने की घोषणा की। लोगों ने कहा कि पुरी मोनू एक साफ छवि के नेता और क्लब के विकास के लिए उनका विजन भी क्लीयर हैं और सदस्यों की दुख-सुख की घड़ी में वह उसके साथ खड़े होते हैं। ऐसे व्यक्तित्व के आने से क्लब के सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा।