GYMKHANA CLUB ELECTIONS : आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के मामले में अचीवर्स के 12 Candidates को नोटिस जारी, फिर भी आदेशों को ठेंगा दिखा चल रही “PARTY”
प्रोग्रेसिव ग्रुप के सदस्य बोले गंदी राजनीति हो रही हमारे पोस्टर उतार दिए जबकि अचीवर्स के GYMKHANA के बाहर और आसपास अब भी लगे, जबकि निगम की परमीशन किसी के पास नहीं
जालंधर। GYMKHANA CLUB जालंधर के चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मद्देनजर सहायक रिटर्निंग अधिकारी पुनीत शर्मा ने 12 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किए है। जारी नोटिस के अनुसार, विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार अमित कुकरेजा, तरूण सिक्का, सौरभ खुल्लर, सुमित शर्मा, शालिनी कालडा, विन्नी शर्मा धवन, मुकेश कुमार, अतुल तलवाड, नितिन बहल, हरप्रीत सिंह गोल्डी, एम.बी.बाली और करण अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इन उम्मीदवारों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने मतदान से 24 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन किया है।
नोटिस के मुताबिक, वोटिंग 10 मार्च को सुबह 8 बजे शुरू होगी, जिसके मुताबिक 9 मार्च को सुबह 8 बजे प्रचार बंद कर दिया गया था। जारी नोटिस के अनुसार, इन उम्मीदवारों ने मानक चुनाव संहिता का उल्लंघन करते हुए अपना चुनाव अभियान जारी रखा और मतदाताओं को खाने का न्योता देने के संबंध में निमंत्रण बांटे गए, जो मानक चुनाव संहिता का उल्लंघन है। जारी नोटिस के अनुसार संबंधित पक्षों को इस संबंध में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है। सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मानक चुनाव संहिता का उल्लंघन कर आयोजित कार्यक्रमों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरी की जा सके।
जिमखाना चुनाव में राजनीति का स्तर गिरा, नियमों की किसी को परवाह नहीं
प्रोग्रेसिव ग्रुप के कुक्की बहल, अनु माटा, मेजर कोचड़, राजू विर्क, शालीन जोशी, मोहिंदर सिंह, विपिन झांझी, जगजीत कम्बोज, राजीव बंसल, गुणदीप सोढ़ी आदि ने कहा कि क्लब चुनाव में राजनीति का स्तर बहुत गिर गया है। नगर निगम ने दोनों पक्षों को पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं दी थी इसके बाद हमारे पोस्टर उतार दिए गए जबकि अचीवर ग्रुप के पोस्टर जिमखाना के बाहर और आसपास के इलाकों में हर जगह लगे हुए हैं। नियमों के अनुसार यह गलत है अचीवर्स ग्रुप को किसी की परवाह नहीं। वहीं अचीवर ग्रुप चुनावों को लेकर जारी नियमों के उल्लंघन में कोई कसर नहीं छोड़ रहा ऐसे में निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया कैसे संपन्न होगी।