GYMKHANA CLUB ELECTION : अचीवर्स ग्रुप ने दो एग्जीक्यूटिव पदों पर उतारी “महिला Canditate” चुनावी फाइट हुई दिलचस्प
प्रोग्रेसिव ग्रुप से GYMKHANA क्लब चुनावों में प्रमुख पद पर चुनाव लड़ रहीं हैं अनु माटा, अचीवर्स की ट्रिक काम करेगी या नहीं, नतीजों से पता चलेगा
जालंधर। GYMKHANA क्लब के इलेक्शन नामांकन प्रक्रिया के साथ और दिलचस्प होते जा रहे हैं। मंगलवार को अचीवर्स ग्रुप ने चुनावी फाइट को दिलचस्प बनाने के लिए दो एग्जीक्यूटिव पदों पर “महिला Canditate” उतार दी हैं। जिसमें धवन परिवार की पुत्रवधू विन्नी शर्मा जोकि बपोरिया स्पोर्ट्स के विनोद शर्मा की पुत्री हैं ने भी नामांकन भरा है और शालिनी कालरा ने भी बतौर एग्जीक्यूटिव सदस्य नामांकन किया है। जिससे चुनावी फाइट दिलचस्प बना दी है।
अचीवर्स ग्रुप की ओर से यह नामांकन महिला शक्ति को अपनी ओर खींचना हैं क्योंकि प्रोग्रेसिव ग्रुप की ओर से क्लब चुनावों में अनु माटा प्रमुख पद की उम्मीदवार हैं। जो क्लब में महिला शक्ति का चेहरा हैं, उसकी भरपाई के लिए अचीवर्स ने भी दो पदों पर महिलाओं को उतार दिया जिससे लड़ाई बराबर की बनाई जा सके। अब देखना है कि अचीवर्स की ट्रिक कितनी काम करती है क्योंकि प्रोग्रेसिव ग्रुप लगातार मजबूत होता जा रहा है। वहीं नामांकन प्रक्रिया में अचीवर्स ग्रुप के सभी उम्मीदवार इस दौरान मौजूद रहे।