Grenade Attack on Punjab Police new : अब एक और थाने पर फेंका ग्रेनेड, धमाका सुन घरों से बाहर निकल आए लोग… दहशत फैलाने की कोशिश
Attack की इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी, 28 दिनों में 8वां हमला; निशाने पर है पंजाब पुलिस! एजेंसियां भी अलर्ट
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर/गुरदासपुर। Grenade Attack on Punjab Police) आतंकी संगठन पंजाब में पुलिस थानों को लगातार निशाना बना रहे हैं। वहीं शनिवार रात को बंगा वडाला गांव के पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया। गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बीते 48 घंटों में ये दूसरा ग्रेनेड हमला है। 28 दिनों में पंजाब में 8 बार ग्रेनेड फेंके जा चुके हैं।

बढ़ती वारदातों से राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।जानकारी अनुसार बंगा वडाला गांव रात को धमाके से दहल गया। लोग डर के घरों से बाहर निकले तो पता चला कि पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया है। इसके बाद यहां रात भर यहां पुलिस की गाड़ियों के सायरन बजते रहे।

एक दिन पहले ही खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने कलानौर पुलिस पोस्ट पर हमला किया था।रात को बंगा वडाला में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने ली। वहीं, रात हुए धमाके के बाद फिलहाल पुलिस चौकी में फोरेंसिक जांच चल रही है और सीनियर अधिकारी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं।