“1.20 करोड़ दे दे वरना परिवार खत्म”: पंजाब के सिंगर को हरविंदर रिंदा की धमकी, मोहाली पुलिस को सौंपे सबूत
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/मोहाली। पंजाबी सिंगर-एक्टर व प्रोड्यूसर नीरज साहनी को पाकिस्तान में छिपे बताये जा रहे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की ओर से वीडियो कॉल करके 1 करोड़ 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई और पैसे नहीं दिए जाने पर उनके और उनके परिवार की हत्या की धमकी दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही साहनी ने मोहाली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई और कॉल से जुड़ी सारी रिकॉर्डिंग व अन्य सबूत भी पुलिस को सौंप दिए।
साहनी ने शिकायत में बताया कि 6 अक्टूबर को दोपहर करीब 3:20 बजे एक वीडियो कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को हरविंदर रिंदा बताया और कहा कि यह रकम किसी ‘दिलप्रीत’ को देनी है।

कॉल में एक और व्यक्ति भी दिखा और धमकियों के दौरान यह भी कहा गया कि उनका पाकिस्तानी आतंकियों से कनेक्शन है और साहनी के ठिकानों व परिवार की पूरी जानकारी उनके पास है।
मोहाली पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर तफ्तीश शुरू कर दी है और कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की पड़ताल कर रही है।
साहनी ने पुलिस से अपनी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है; पुलिस ने भी कहा है कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।