Breaking NewsChandigarhCityCrimeFeaturedIndiaPoliticsPunjab Policeजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

AAP विधायक को गैंगस्टरों ने धमकी दे 5 करोड़ की फिरौती मांगी, नहीं तो परिवार को जान से मार देंगे… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को गैंगस्टरों के नाम पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती माँगने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इस घटना ने शहर भर में हड़कंप मचा दिया है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। जानकारी के अनुसार, विधायक रमन अरोड़ा को 8 नवंबर को एक विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एक बड़े गैंगस्टर ग्रुप से बताते हुए 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की।

जब विधायक ने उस कॉल को नज़रअंदाज किया, तो अगले ही दिन उन्हें दुबारा धमकी भरा फोन आया। इस बार धमकी और भी गंभीर थी — कॉल करने वाले ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उनके परिवार को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

घटना के बाद विधायक ने तुरंत इसकी शिकायत जालंधर के पुलिस कमिश्नर को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से कॉल की लोकेशन और विदेशी नंबर की पहचान की जा रही है।

इस मामले को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और विधायक के आवास व कार्यालय के आसपास निगरानी भी तेज कर दी गई है।वहीं, शहरवासियों में इस धमकी के बाद चिंता का माहौल है।

विपक्षी दलों ने भी इस मामले की निंदा करते हुए पंजाब सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

#JalandharNews #RamanArora #AAP #GangsterThreat #ExtortionCase #PunjabPolice #BreakingNews #CyberCrime #LawAndOrder #PunjabNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *