Breaking NewsChandigarhCrimePunjab Policeगुरदासपुरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचारहरयाणा

पंजाब में गैंगवार: गैंगस्टर भगवानपुरिया की मां और बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या, गाड़ी को घेरकर किया हमला… इस गैंग का नाम आया सामने

Spread the love

हरियाणा के गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी, बंबीहा गैंग का नाम आया सामने

पंजाब हॉटमेल, गुरदासपुर (पंजाब)। पंजाब में गैंगवार ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया है। गुरुवार देर रात कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर (52) और उनके निजी बॉडीगार्ड करणवीर सिंह (29) की बटाला में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने चलती कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

फायरिंग में मां-बेटे जैसे रिश्ते का अंत: मौके पर ही मौत

हमले में करणवीर को चार गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हरजीत कौर को छह गोलियां लगीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस ने शुरू की जांच

मौके के CCTV फुटेज में हमलावरों की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं, जिससे जांच में मदद मिल रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।

हरियाणा के गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

इस दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी हरियाणा के दो गैंगस्टर – प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर ली है। पोस्ट में कहा गया कि यह हत्या उनके साथी गोरे बरयाड़ की मौत का बदला है।

पोस्ट में लिखा गया: “बटाला में करण का कत्ल हमने किया है। यह भगोड़ा व्यक्ति जग्गू का खास आदमी था और उसके पैसे व हथियार संभालता था। आज हमने इसे खत्म करके सही न्याय किया है।

”बंबीहा गैंग से जुड़ाव, गैंगवार की आशंका

पुलिस के अनुसार, इस वारदात में बंबीहा गैंग का नाम सामने आ रहा है। जग्गू भगवानपुरिया का बंबीहा और अन्य गैंग्स से लंबे समय से टकराव रहा है। पुलिस इस हत्या को आपसी गैंगवॉर का परिणाम मान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *